एक माह के भीतर ही आजाद नगर में आइटीआइ शुरू

0

IMG-20150824-WA0040अलीराजपुर लाइव के लिए आजाद नगर से वीके वाणी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  की घोषणा के एक महीने के अंदर ही विधायक माधु सिंह डावर के प्रयासों के चलते औधोगिक प्रशिक्षक सन्सथान का शुभारम्भ जिले प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह और कलेक्टर शेखर वर्मा ने दीप प्रव्जलित करके किया  कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिए देते हुए झाबुआ औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान के सयुक्त संचालक बी एस ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष पुरे प्रदेश में नए 25 आई टी आई सेंटर खोले गए  उसके से 25 इंदौर संभाग में खोले गए है  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नगर सिंह चौहान ने कहा की जिले में आई टी आई की सौगात के पीछे माधु सिंह जी की मेहनत है जो पिछले पांच छह साल से सासन से लगातार मांग कर रहे थे
विधायक माधु सिंह डावर ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाबरा से विशेष प्रेम है और वो हमेशा कहते है की भाबरा के लिए जो भो मांग होगी वो हमेशा पूरी की जायेगी इसका उदहारण आजाद स्म्रति मंदिर और भाबरा में घोषणा के मात्र सात दिन कालेज को शुरू करके पूरा किया यही नहीं मॉडल स्कुल और एकलव्य विद्यायल का शुभारम्भ किया गया विधायक
माधु सिंह ने कहा की आई टी आई की घोषणा के एक महीने में शुरू किया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उनकी मांग है की आई टी आई के सभी दसो ट्रेड शुरू किया जाया ताकी हर वर्ष 240 बच्चों को रोजगार के लिए दक्ष किया जाये वही प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह आर्य ने कहा की प्रधानमंत्री ने स्किल इण्डिया की अवधारणा का सपना देखा है और आई टी आई उसी का एक रूप है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.