फिरोज खान#ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
थाना आजादनगर कस्बें में विगत 15 फरवरी को फरियादी कालुराम राठौर निवासी च.शे.आजादनगर के घर शाम 8.30 बजे चार अज्ञात बदमाशो ने घर के अंदर घुस कर चाकु तथा बदूंक की नोक पर फरियादी को डरा धमका कर मारपीट कर हाथ पैर बाँध कर घर के अदंर से डेढ लाख रूपये तथा सोने चाँदी के जेवर लूट कर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना च.शे.आजादनगर मे अपजराध क्र.40/19 धारा 394 भादवि का अपराध पजींबद्ध किया जाकर अनुसधांन मे लिया गया ।
उक्त लूट की वारदात कस्बें में होनें से पुलिस के लिये वारदात को ज्ञात कर सुलझाकर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखनें की चुनौती थी। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव एवं अति.पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देशन मे अज्ञात आरोपियो की धरपकड एवं लूटे हुये माल की पतारसी हेतु एसडीओपी एमएल मौरे जोबट के नेतत्व मे पुलिस अधीक्षक व्दारा टीम गठित कर पतारसी के निर्देश दिये। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात बदमाशों की धरपकड हेतु घटना दिनांक से गंभीरता एवं वारदात के हर पहलू को संज्ञान में रखकर अनुसंधान की कार्यवाही प्रारंभ की।परिणामस्वरूप 28 फरवरी को मुखबिर सूचना पर सदेंही लीमसिहं पिता सवेसिहं अवास्या उम्र 32 साल निवासी ग्राम खैरियमाली एंव जेनु पिता सवलसिहं चौहान उम्र 19 साल, निवासी ग्राम खुटाजा को कालियावव पुलिया पर घेराबदीं कर पक़डा और दोनो को हिरासत मे लिया व घटना के सबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर अपने साथी रमेश,रावजी व रमेश के अन्य दो साथियो के साथ मिलकर दिनांक 15 फरवरी को फरियादी कालूराम राठौर के घर लूट की वारदात को अजांम देना बताया। गिरफ्तार सुदा आरोपी लीमसिहं एंव जेनु से कुल 46500/-रूपये नकद एंव चाँदी के सिक्के एंव चाँदी की पायल एंव घटना मे प्रयुक्त एक चाकू एंव एक मोटरसायकल बरामद किया गया एंव इनके अन्य साथियो की तलाश टीम द्वारा की जा जारी है ।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा बताया कि उक्त लूट की वारदात को ज्ञात करनें में थाना प्रभारी निरीक्षक पी.के.मुवेल, थाना प्रभारी आम्बुआ उनि विकास कपीस, चौकी प्रभारी बरझर उनि अजय वास्कले, उनि आर.एस. मकवाना, प्र.आर. मनीष, प्र.आर. ऋषि सिंह, दिलीप,आर.मुकेश, आर. मनीष थाना आम्बुआ एवं सॉयबर टीम के सदस्य आर विशाल, विजय का सराहनीय योगदान रहा है, उपरोक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु विभागीय प्रक्रिया अनुसार प्रथक से पुरस्क़त किये जानें की कार्यवाही की जा रही है ।
डी आई जी चौधरी ने लिया था जायजा
इस लूट के बाद इंदौर ग्रामीण रेंज के डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी फरियादी राठोड के मकान पर पहुच कर आरोपीयो को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी । वही पुलिस अधिक्षक विपुल श्रीवास्तव ने भी घटना के बाद से आजाद नगर मे हुई घटना की गंभीरता के बाद पुलिस को हिदायत दी थीं।
)