एक पखवाडे से स्ट्रीट लाइट बंद, शिकायत के बाद भी चालू नहीं हुई लाइटे, ग्रामीण में चोरों का भय

0

झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
पेटलावद विकासखंड ग्राम पंचायत अलस्याखेडी में कहने में तो निर्मल ग्राम पंचायत है मगर करीबन 15 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्ट्रीट लाइट को लगा दी गई है लेकिन हर दो-चार माह बंद में होकर शो-पीस रह जाती है। कई बार इसकी शिकायत एमपीइबी के जिम्मेदार अफसरों व लाइनमैन से की गई लेकिन उनका इस ओर ध्यान नहीं है। स्ट्रीट लाइट बंद होना से ग्रामीणों को चोरी का डर सता रहा है जिससे वे रात में ठीक से सो नहीं पाते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.