एकलव्य स्कूल आलीराजपुर में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वी एवं 12वीं का रिजल्ट श्रेष्ठ रहा

शिवा रावत

13 मई दोपहर को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर दिया हैं | अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विध्यालय अलीराजपुर का परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बेहतर रहा हैं, जिसमें कक्षा 12वीं में कुल 72 बच्चों मे से 69 बच्चे उत्तीर्ण हुए, जिसमें 51 बच्चे प्रथम श्रेणी, 18 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और 03 बच्चों को सप्लीमेंट्री आई हैं, इस प्रकार 12वीं का कुल 96 प्रतिशत रिजल्ट रहा हैं | इसी तरह कक्षा 10वीं मे कुल 35 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए, उनमें से 33 बच्चे उत्तीर्ण हुए, जिनमे से 15 बच्चे प्रथम एवं 18 बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होकर कुल 94 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं तथा 02 बच्चों को सप्लीमेंट्री आई हैं | यदि गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो यहाँ 12वीं में 51 एवं 10वीं में 15 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर एक बार फिर से विध्यालय को गोरवान्वित किया हैं | बच्चों व विध्यालय की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त संजय परवाल, संस्था प्राचार्य कविता रावत, रमेश तोमर, अंतर डावर, कारसिंह सोलंकी, कविता तवर, निर्मला डावर, कमलचारण भाटी, अंतरसिंह गाडरिया आदि ने बच्चों को शुभकामनाए दी हैं |  

जिले की अन्य तीन एकलव्य स्कूलों का रिजल्ट

जिले में कुल चार एकलव्य स्कूल संचालित हैं, जिनमे एकलव्य स्कूल उमराली का 10वी में 74% एवं 12वीं में 61% रहा, एकलव्य स्कूल जोबट में 10वीं का 68% एवं 12वीं में 29% रहा, एकलव्य स्कूल सेजावाड़ा में 10वीं का 95% एवं 12वी का 64% रहा हैं | 

मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने की प्रशंसा

13 मई को दोपहर में जैसे ही सीबीएसई ने उनके आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं एवं 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसकी जानकारी केबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान को मिलने के बाद उन्होंने एकलव्य स्कूल अलीराजपुर के विध्यालय प्रशासन से जानकारी ली, परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने की जानकारी मिलने पर केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बच्चों, पालकों व विध्यालय प्रशासन को बधाई व शुभकामनाए दी |

Comments are closed.