एएसपी ने ग्रामीण से जनसंवाद कर दी अपराधों से दूर रहने की नसीहत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर थाने के ग्राम सेजगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा द्वारा ग्रामीणोों से रूबरू होकर जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराध, साइबर, अपराध, सामाजिक कुरीतियों जैसे महिलाओं को डाकन घोषित कर प्रताडि़त करना, बहू-विवाह, बाल विवाह आदि विषयों पर जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी कि किस प्रकार उन पर घटित होने वाले अपराध से बचा जा सकता है। वही अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक सीमा अलावा ने ग्रामीणों को वर्तमान समय में साइबर अपराध कैसे होते हैं एवं उनसे कैसे बचा सकता है। ग्रामरक्षा समिति के महत्व उनके कार्यों के बारे में बताया व शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत करवाया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया व थाना प्रभारी नानपुर को ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीओपी जोबट मोहनलाल पुरोहित, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ स्टेला सुल्या, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी साबिरा अंसारी व निरीक्षक शर्मिला चौहान, महिला प्रकोष्ठ ग्राम सरपंच अजबाई पटेल, दरयावसिंह, ग्रमीण वीरेंद्रसिंह, कदमसिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.