एंटी करप्शन ब्यूरो दाहोद ने एएसआई को ₹2000 की घूस लेते रंगे हाथ धरदबोचा

0

झाबुआ live के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

गुजरात राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 पर मिली शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के इंचार्ज सहायक डायरेक्टर GD पलसाना के सूचना और मार्गदर्शन के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो दाहोद के थाना प्रभारी एके वाघेला एवं उनकी टीम ने फतेपुरा तहसील के सुखसर पुलिस थाने के एएसआई को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी अनुसार फतेपुरा तहसील के सुखसर पुलिस थाने के एएसआई वेचात भाई डह्याभाई वणकर को मारपीट की घटना संबंधी फरियाद पक्ष शिकायत जांच उनके पास होने के कारण सामने वाले पक्ष के दो बेटों को धारा 151,107 के तहत गिरफ्तार कर उन्हें लॉकअप में नहीं रखने के और उनके साथ मारपीट नहीं करने के एवं सुबह जल्दी कोर्ट में पेशी करवाके जमानत पर रिहा कराने के संदर्भ में ₹2000 की घूस मांगने पर सामने पक्ष के दो बेटों के पिता ने गुजरात राज्य एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराने पर एंटी करप्शन ब्यूरो के इंचार्ज सहायक डायरेक्टर GD पलसाना के मार्गदर्शन में दाहोद एंटी करप्शन ब्यूरो के थाना प्रभारी एके वाघेला एवं उनकी टीम ने फतेपुरा तहसील के सुखसर पुलिस थाने में जाल बिछाकर थाने के एएसआई वेचात भाई डह्याभाई वनकर को ₹2000 की घुस स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा तथा उसको एंटी दाहोद करप्शन ब्यूरो के हेड क्वार्टर लॉकर आगे की कार्यवाही शुरू की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.