SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO राठौर को कलेक्टर ने सम्मानित किया

0

शिवा रावत, उमराली

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के 20 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीतू माथुर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में सम्मानित किया। उमराली के मतदान केंद्र सती फलिया व धामानबारा के BLO विकास राठौड़ ने भी एसआईआर काम शतप्रतिशत पूरा किया। उनका भी कलेक्टर ने सम्मान किया। सभी बीएलओ को शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने, समयबद्धता और समर्पित सेवाओं के लिए प्रशस्तिपत्र, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतू माथुर ने सभी बीएलओ की मेहनत और योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कर्मठता और लगन के कारण जिले में पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से प्रगति पर है। उन्होंने अन्य बीएलओ से भी अपेक्षा की कि वे समर्पण के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करेंगे। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को इसी तरह सम्मानित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.