शिवा रावत, उमराली
सोंडवा जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन अप्रैल माह में होगा। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है। आवेदन के साथ यह आवश्यक दस्तावेज लगाना होंगे।
-
वर एवं वधु के आधार कार्ड, वोटर कार्ड
-
वर एवं वधु के नाम से स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
-
वर एवं वधु की अंकसूची
-
वर एवं वधु के माता-पिता के आधार कार्ड
-
वर एवं वधु की समग्र आई.डी. (वर एवं वधु की समग्र से आधार ई-केवाईसी होना अनिवार्य है।)
-
वधु की पासबुक की स्वच्छ फोटोकॉपी
-
सचिव एवं आंगनवाडी का प्रमाणीकरण (वर एवं वधु अविवाहित है एवं शादी योग्य होने (वर 21 वर्ष या वधु 18 वर्ष) होने की पुष्टि।
-
वधु अन्य निकाय क्षेत्र (नगर पालिका या अन्य जनपद पंचायत) से होने से संबंधित निकाय का।