रामसिंह चौकी के बिलवट डावरीय फलिया में ‘नवांकुर सखी हरियाली यात्रा’ का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

0

शिवा रावत, उमराली

ग्राम पंचायत रामसिंह की चौकी के अंतर्गत ग्राम विकास बिलवट डावरीय फलिया में आज ‘नवांकुर सखी हरियाली यात्रा’ महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रत्येक महिला को पौधे वितरित किए गए और कुल 10,000 पौधे लगाए गए।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और अंकुरित आंवले के पौधे की पूजा के साथ किया गया, जो हरियाली उत्सव का प्रतीक था। इसके बाद, महिलाओं के साथ ‘नवांकुर सखी हरियाली यात्रा’ निकाली गई, जिसमें सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस पहल में जिला समन्वयक श्री दीपक जगताप, विकासखंड समन्वयक श्री नागरिया सस्तिया, जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस से श्री यश राठौड़, सेक्टर प्रभारी कविता चौहान, मेंटर्स सोनू पिपलोज, ग्राम के सरपंच, पटेल, पुजारा, जन भागीदारी प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष राजन डावर, सचिव गुलाब रावत सहित गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान, श्री दीपक जगताप ने उपस्थित जनसमूह को हरियाली उत्सव के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह पेड़-पौधे हमें फल देते हैं और उन्हें जीवित रखना कितना आवश्यक है। श्री नागरिया सस्तिया ने गांव की परंपराओं का हवाला देते हुए पेड़-पौधों की कटाई रोकने और अधिक से अधिक पेड़ बचाने का आह्वान किया, ताकि वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को भी उनका लाभ मिल सके।

सेक्टर प्रभारी कविता चौहान ने महिलाओं को समझाया कि जिस तरह हम हर त्यौहार पर पूजा करते हैं, उसी तरह साल में एक बार पेड़-पौधों की भी पूजा की जानी चाहिए, जिसे ‘हरियाली उत्सव’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस पूजा में कई महिलाएं उपवास भी करती हैं और सामूहिक रूप से आंवले के पौधे की पूजा की जाती है। बैठक के बाद सभी उपस्थित लोगों को नाश्ता करवाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर भविष्य को सुरक्षित करना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.