रामदेव मंदिर पर किया पूजा पाठ, फिर निकाली शोभायात्रा

0

शिवा रावत, उमराली

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामदेवजी की दशमी का मेला आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। जिसमे आज सुबह रामदेवजी मन्दिर में विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। ततपश्चात सबको प्रसादी वितरण की गई। मेले में आस-पास व ग्रामीण इलाकों से बढ़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए। शाम करीब 4 बजे पूरे ग्राम में ढोल बाजो के साथ झांकी निकाली गई। सकल कार्यक्रम में भगतसिंह डोडवा, पप्पू डोडवा, गोविंद डोडवा, पवन डोडवा, महेश डोडवा, कालू सिंह डोडवा, सुरतान पुजारी, शंकर पुजारी, मदन डोडवा एवं समस्थ डोडवा परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.