शिवा रावत@उमराली
आज़ादी के 75वी वर्षगाँठ अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ग्रामीणों क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति जन जागरूकता और #HarGharTiranga अभियान को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र और ग्राम रोडधा के युवा सरपंच निरजंन सिंह पटेल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमे ग्राम के समर्पित युवाओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम रोडधा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गगनभेदी नारो से गूंज उठा।
