मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर छकतला मंडल में हुई बैठक

0

छकतला। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 दिसंबर को छकतला आ रहे हैं। इसे लेकर छकतला मंडल की बैठक रखीं गई। इसके तहत हेलीपैड तैयारी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयार जोऱो पर है। माईक्रो सिंचाई परियोजना एवं हीरा उद्योग भूमि पूजन करेंगे।

बता दें कि लंबे समय से हीरा उद्योग कारीगरों की बढ़ती संख्या को रोजगार उपलब्ध कराना एवं छकतला क्षेत्र को बडे बडे उद्योगों से जोड़ना, कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने चुनाव में किये वादें को पुरा किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत, सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयडिया, छकतला मण्डल अध्यक्ष गोविंदा अवासिया, भाजपा जिला महामंत्री नरिंग मोरी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उषानसिंह गरासिया, सोंडवा मंडल महामंत्री खेमराज सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य रायसिंह भयडिया, गणपत सरपंच, रजला सरपंच, परसु सरपंच, शैलेष सरपंच, गणपत सरपंच, सुरेश सरपंच, राजू सरपंच, रूमालिया भाई, लकेश सरपंच, नानजी सरपंच, सुरतान सरपंच उमेश, मनु भाई जनपद सदस्य, रमेश पराड़, युवा नेता रमेश चौहान, रामा चौहान आदि मौजूद रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.