भगोरिया में छेड़छाड़ की तो पुलिस करेगी कार्रवाई

0

शिवा रावत, उमराली

आगामी भगोरिया पर्व को लेकर यहां शांति सीमिति की बैठक रखी गई। बैठक में सोंडवा एसडीएम छोटेगिरी गोस्वामी, टीआई गोपाल परमार, उमराली सरपंच सिरला खरत, पूर्व जनपद अध्यक्ष कमल पराड, सुखलाल वर्मा, सरपंच मजान चौहान, उप सरपंच माधु किराड़ आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सभी को पर्व मिलजुकर मनाने को कहा। साथ ही बताया कि पुलिस झूलो की व्यवस्था, आवारा तत्वों पर नजर रखी जाएगी। छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.