शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत उमराली में रविवार की रात बोरिंग की मोटर चोरी हो गई। ग्राम पंचायत द्वारा इस बोरिंग से पेयजल सप्लाय किया जाता था। सरपंच सिरला खरत ने ने पुलिस चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरतलब है कि गांव में पानी देने के लिए पंचायत द्वारा बोरिंग मोटर लगाई गई थी। बोरिंग मोटर सहित चोरी हुई सामग्री की कीमत लगभग 65000 रुपए बताई जा रही है।