शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत उमराली बस स्टैंड पर बारिश के दौरान एक पुराना मकान भर भराकर गिर गया। पक्की दीवारों ओर टीन की छत वाला मकान था। उमराली तिराहे पर स्थित इस मकान के ढहने से कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है। इस मकान से सटा हुआ वर्षों पुराना खोखला इमली का पेड़ भी दुर्घटना को न्योता दे रहा है। यदि प्रशासन ने इमली के झाड़ को जल्द ही नहीं काटा तो इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि मुख्य बाजार भीड़ भाड़ वाली जगह होने के कारण यहां दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
