शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत उमराली में राम मंदिर में की गई भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते उत्सव मनाया। ग्रामीणों ने ढोल बाजों के साथ पूरे ग्राम में कलश यात्रा निकाली। यात्रा में एक वाहन पर सवार बच्चे भगवान राम का वेश धरकर बैठे थे। यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इसके अलावा शिव मंदिर उमराली बस स्टैंड पर महिलाओं द्वारा श्री राम की रंगोली बनाई गई। मंदिर में भजन कीर्तन किया गया। जिसमें ग्राम व आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
