पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई 

0

शिवा रावत, उमराली

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100जयंती मनाई गई। बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटलजी का सपना साकार करने के लिए संकल्प लिया और अटल जी की राह पर चलने पर संकल्प लिया। जिसमें उपस्थित जनपद सोंडवा उपाध्यक्ष विक्रम भयड़िया भाजपा नेता नरिंग मोरी मंडल अध्यक्ष सुरेश सस्तिया उमरली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत मंडल प्रतिनिधि खेमराज सोलंकी पटेल साहब अभयसिंह  मनीष रावत राकेश भाई रावत  नानला भिंडे  गुलाब भाई भगत भिंडे चिमन भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.