नवांकुर सखी हरियाली यात्रा: महिलाओं को बांटे गए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

शिवा रावत, उमराली

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अलीराजपुर जिले के सोंडवा ब्लॉक के उमराली सेक्टर स्थित ग्राम किलोडा में “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को 11 पौधे वितरित किए गए, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देना है।

जन अभियान परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में, ग्रामीण महिलाओं ने अपनी स्थानीय भाषा में गीत गाते हुए और खुशियां मनाते हुए एक रैली निकाली। यह रैली नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी, जिसने कार्यक्रम में एक जीवंत और सांस्कृतिक माहौल भर दिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला संयोजक दीपक जगताप, ब्लॉक संयोजक नगरिया सस्तिया, सेक्टर प्रभारी लाल सिंह डोड़वे, और परामर्शदाता राकेश कनेश सहित मजान वस्केल और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संयोजन शिवा रावत, उमराली एवं प्रसफुटन समिति, ग्राम किलोडा द्वारा किया गया। यह यात्रा ग्रामीण महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और उन्हें हरियाली बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का एक सफल प्रयास था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.