जर्जर पुल पर नो एंट्री: आलीराजपुर-मथवाड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित

0

शिवा रावत, उमराली

आलीराजपुर-मथवाड मार्ग पर उमराली के पास अनखड़ नदी पर बने पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई है। संभावित खतरे और जनसुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर नीतू माथुर ने इस पुल से बस, ट्रक और भारी मालवाहक वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस पुल से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन।

पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल का निरीक्षण किया गया था। इसके बाद पुल की जांच की गई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, पुल के पहले स्लैब के सरिये नीचे से बाहर निकल आए हैं। अन्य स्लैब में भी पैच हो गए हैं और चौथे पिलर का कैप क्षतिग्रस्त मिला है। हादसे की आशंका को देखते हुए कलेक्टर ने मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत 13 जनवरी को आदेश जारी कर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी है। पुल की मरम्मत होने तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा। भारी वाहनों को उमराली से सोंडवा, साकड़ी, उमरठ, अट्‌ठा से छकतला जाना होगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.