जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता

0

शिवा रावत, उमराली

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज एक असहाय महिला ने गुहार लगाते हुए अपनी समस्या बताई। महिला का आरोप है कि पति की मृत्यु को लगभग चार साल बीत चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत पात्र होने के बावजूद उसे आज तक कोई आर्थिक सहायता या अनुग्रह राशि प्राप्त नहीं हुई है।

कुसुम पति रामा (निवासी- धंधली फलिया, उमराली, अलीराजपुर) ने कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया कि उनके पति रामा पिता संकड़िया की मृत्यु 04 दिसंबर 2020 को हुई थी। महिला मजदूरी करके और आसपास के गांवों से अनाज मांगकर अपने चार बच्चों का जैसे-तैसे पालन-पोषण कर रही है। 

महिला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राशन लेने जाने पर पता चला कि उसका राशन बंद हो गया है। जाँच कराने पर उसे ज्ञात हुआ कि उसके मृत पति का संबल कार्ड बना हुआ था, जिसके तहत वह अनुग्रह राशि के लिए पात्र थी।

आवेदन में स्पष्ट कहा गया है कि पति की मृत्यु के चार साल बीत जाने के बाद भी उसे ग्राम पंचायत उमराली द्वारा न तो संबल कार्ड की जानकारी दी गई और न ही उसे कोई अनुग्रह राशि या अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई। महिला ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उसे यथाशीघ्र समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और सभी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.