शिवा रावत, उमराली
ग्राम उमराली में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के तहत यात्रा निकाली गई जिसमें मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री नागर सिंह भी शामिल हुए सर्वप्रथम बयडा हनुमान मंदिर पर सभी एकत्रित हुए जिसमे उमराली संकुल स्कूल के कर्मचारी,विद्यालय के छात्र एवं छात्राए ओर उमराली व आसपास के ग्रामीणजन,सरपंच भी शामिल हुए।केबिनेट मंत्री जी ने बच्चों को स्वच्छता,पढ़ने को ले कर मार्गदर्शन दिया फिर पूरे उमराली में तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
