ग्राम पंचायत उमराली के मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा बरसात का पानी, वर्षों से खत्म नहीं हो रही ये समस्या

0

शिवा रावत, उमराली

ग्राम उमराली में पिछले कई सालों से एक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। हर साल बारिश के मौसम में उमराली-सोंडवा मुख्य मार्ग पर पानी भर जाता है। निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण यह पानी कई दिनों तक सड़क पर जमा रहता है। यह वही मार्ग है जिससे सोंडवा के आला अधिकारी, जैसे एसडीएम और तहसीलदार, हर रोज आते-जाते हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ती।

इस जलभराव से आम राहगीरों, पैदल चलने वालों और खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे न केवल उनका आवागमन बाधित होता है, बल्कि आस-पास के रहवासियों को भी बहुत परेशानी होती है। पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह स्थिति दिखाती है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनता को कितनी तकलीफें उठानी पड़ती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.