कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को 136 साइकिलों का वितरण किया

0

शिवा रावत, उमराली

शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय उमराली में केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत द्वारा छात्र-छात्राओं को कुल 136 साइकिलों का वितरण किया गया — जिनमें 64 बालक एवं 72 बालिकाएँ शामिल थीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि – “बच्चों, शिक्षा ही जीवन की सच्ची पूँजी है। अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें। सरकार आपकी हर जरूरत का ध्यान रख रही है — ड्रेस, साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी और अनेक सुविधाएँ आपको आगे बढ़ाने के लिए दी जा रही हैं। इस अवसर पर जयपालसिंह जी खरत ने कहा कि —“पढ़ाई जीवन में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। जो बच्चे लगन और अनुशासन से पढ़ाई करते हैं, वही भविष्य में समाज और देश का नाम रोशन करते हैं। आप सब हमारे क्षेत्र का गर्व हैं।”

कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत, पूर्व महामंत्री नरेंद्र मोरी,वरिष्ठ नेता मांगीलाल दादा, प्रभारी प्राचार्य केसरसिंह चौहान, शिक्षक निलेश डावर, टीना परमार, विकास राठौड़, श्रीमती माधवी दाते, विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.