कैबिनेट मंत्री चौहान और जिपं अध्यक्ष खरत ने ने 37 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन किया 

0

शिवा रावत, उमराली

सोंडवा विकासखंड की चार प्रमुख पंचायतों ककराना, कुलवट, वालपुर एवं कुकड़िया के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां ₹37 लाख की लागत से बनने वाले नवनिर्मित पंचायत भवन का भव्य भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री नागरसिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चौहान ने कहा कि “सरकार की मंशा है कि पंचायतें सशक्त हों और जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। यह पंचायत भवन विकास की नींव है – जो पारदर्शी प्रशासन और जन-भागीदारी को मजबूती देगा।” कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत वालपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया और ग्रामीणों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, “अपने खेतों में आम, मवड़े, नीम जैसे पेड़ लगाएं। अलीराजपुर जैसे आदिवासी क्षेत्र में आम की खेती से किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। पर्यावरण और आजीविका दोनों के लिए वृक्ष जरूरी हैं।”

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पात्र हितग्राहियों को तीन महीने का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए समर्पित है।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सोंडवा मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सोलंकी,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वालपुर सरपंच जयपालसिंह खरत,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उसान गरासिया,जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, वरिष्ठ समाजसेवी मांगीलाल दादा, सीईओ वेरसिंह मुझाल्दा, तहसीलदार मैडम रानू माल, RI रवि डावर एवं संजय डावर, जनपद सदस्यगण – देवसिंह चौहान, ओपसिंह सोलंकी,सरपंचगण – मिथलेश डावर (वालपुर), बाटला सोलंकी (टेमला), मधु मण्डलोई (खामट), सारदीया नरगावा (कुकड़िया), कुलवट सरपंच, भाजपा मंडल महामंत्री मिथुन डोडवा, केमत भाई, लुद्रा भाई, चौकीदार, पंचगण एवं राजेश भाई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

यह भूमि पूजन कार्यक्रम न केवल निर्माण कार्य का शुभारंभ था, बल्कि ग्रामीण विकास की एक नई शुरुआत भी थी। पंचायत भवन के निर्माण से ग्रामस्तरीय कार्यों में पारदर्शिता व सुविधा दोनों बढ़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.