अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम अठावा पहुंचकर किसानों के साथ कृषि वैज्ञानिक डॉ. राकेश यादव ने किसानों के साथ योग किया। डॉ. यादव सहित गांव के 69 लोग ने योग किया।
योग करने के बाद सोण्डवा खण्ड के संघ के खण्ड कार्यावाह ढेडूसिंह डावर ने बताया योग ऐसा माध्यम है जिससे शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है तो योग करना बहुत जरूरी है योग से हजारों लोगों ने अपनी बिमारी पर नियंत्रण पाया हैं। श्री डावर ने बताया कि योग आज पुरा देश ही विश्व के अनेक देशों में भी मनाया जा रहा है इसलिए निरोगी रहना है जीवन में योग करना चाहिए । कार्यक्रम में ढेडूसिंह डावर, गिलदार किराड़, मुकेश सोलंकी, आदि का सहयोग रहा।