उमराली में पुरानी पुलिस चौकी ध्वस्त, नए ग्राम पंचायत भवन का रास्ता साफ

0

शिवा रावत, उमराली

उमराली ग्राम पंचायत में नवीन भवन के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, अलीराजपुर के पत्र क्रमांक 277 दिनांक 20 फरवरी 2025 के आदेशानुसार, गांव में पूर्व से निर्मित जीर्ण-शीर्ण पुरानी पुलिस चौकी को ध्वस्त (डिस्मेंटल) कर दिया गया है।

यह कार्रवाई कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, अलीराजपुर द्वारा भवन को डिस्मेंटल किए जाने हेतु प्राप्त अभिमत प्रस्ताव के आधार पर की गई है। इस पुराने ढांचे को हटाने के बाद अब यहां एक आधुनिक ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

इस दौरान सोंडवा एस.डी.एम. छोटे गिरि गोस्वामी, तहसीलदार रानू सिंगाड़, नायब तहसीलदार हीरालाल आस्के, नायब तहसीलदार मामून खान, राजस्व निरीक्षक रवि डावर, उमराली हल्का पटवारी संदीप चौहान, उमराली की पूर्व उप-सरपंच रिकला पटेल, सरपंच सिरला खरत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। यह पहल उमराली के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.