उमराली में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, उमावि के 160 बच्चो को बांटी साइकल 

0

शिवा रावत, उमराली

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमराली मे कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने 160 साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री चौहान ने बताया कि जिले में 8000 से अधिक साइकिल वितरित की जा रही है, विद्यालयों एवं छात्रावासों का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि जिले के बालक बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा मिल सके। भाजपा जिला अध्यक्ष मकु पोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी खरत, पूर्व सोंडवा मंडल अध्यक्ष जयपाल खरत, उमराली सरपंच सिरला खरत, अठावा सरपंच खेमराज जी,सरपंच नानसिंह डावर, सरपंच मजान जी,सोंडवा जनपद सदस्य मोहन जी,ज्ञानसिंह कनेश,नानसिंह रावत,गुलाब रावत आदि उपस्थित रहे। स्कूल स्टाप से संकुल प्राचार्य केशर सिंह चौहान,भूरसिंह वास्कले,विकास राठौर, विक्रम ओहरिया,बापू सिंह डावर ,श्रीमती शोभा मुजाल्दा, श्रीमती माधवी दाँते व समस्त स्टाप मौजूद रहा। मंत्री चौहान ने साइकिल वितरण के पश्चात विद्यार्थियों की माताओ से भी चर्चाएं की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.