उमराली मंडल में उत्साह के साथ निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

0

शिवा रावत, उमराली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवक संघशताब्दी कार्य वर्ष मना रहे है। विजयादशमी उत्सव के निमित्त उमराली में में रविवार को निकला पथसंचलन । पथ संचलन का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर अनेक स्थानों पर  स्वागत किया। पथ संचलन  उमराली बयडा हनुमान मंदिर  से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पटेल फलिया धांधला बयडा हनुमान मंदिर सोण्डवा रोड पर पहुंचा वहां पर समापन हुआ । इसके पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि लालसिंह डावर (सेवानिवृत्त पुलिसकर्मि),  मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख भुवान परमार  मंचासीन रहे । मुख्य वक्ता ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा की हम सौभाग्यशाली स्वयंसेवक हैं जो संघ का शताब्दी वर्ष देख रहे है। और यह अवसर हमें हमारे पुरोधा रहे स्वयंसेवको के परिश्रम से मिला है। 

संघ की आगामी कार्य योजना पंच परिवर्तन

संघ की आगामी कार्य योजना को विस्तार से बताते हुए भुवान परमार ने कहा कि अपने देश को संपन्न बनाने के लिए हमें प्रथम स्व के भाव का जागरण करना, दूसरा नागरिक शिष्टाचार का पालन करना, तीसरा कुटुंब व्यवस्था को सम्भालकर रखना और परिवार में मंगल सभा करना। चौथा सामाजिक समरसता का पालन करना और पाँचवा पर्यावरण संरक्षण इन पाँच बिंदुओं पर कार्य कर हमें अपने राष्ट्र को सम्पन्न बनाना है। बौद्धिक पश्चात सभी स्वयंसेवक वाहिनिशः घोष की धुन पर कदमताल करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए धांधला बयडा हनुमानजी मंदिर प्रांगण सोण्डवा रोड पर पहुचे। उमराली नगर के प्रमुख मार्गों पर मातृशक्ति व समाज बंधुओं ने संचलन में सम्मिलित स्वयंसेवको का पुष्पवर्षा व जय घोष के साथ अभिनंदन किया। कार्यक्रम में एकल गीत अमृत वचन व प्रार्थना हुई साथ ही कार्यक्रम में सुंदर रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही। अंत मे आभार मंडल कार्यवाह श्री राज जी पराड  ने माना। पूरे कार्यक्रम की जानकारी खण्ड कार्यवाह ढेढूसिंह डावर में दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.