उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला

0

शिवा रावत, उमराली

उमराली भाजपा मंडल की कार्यसमिति की घोषणा की गई। इसमें मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत को बनाया गया। जबकि मंत्री का दायित्व लक्ष्मण ओहरिया को दिया गया है। ओहरिया को कार्यकताओं ने बधाई दी। साथ ही फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.