उमराली के युवाओं ने किया कावड़ यात्रा का आयोजन, नर्मदा जल से किया शिवजी का अभिषेक

0

शिवा रावत, उमराली

ग्राम पंचायत उमराली के युवाओं ने इस साल भी कावड़ यात्रा निकाली। हर वर्ष की तरह, बड़ी संख्या में युवा शनिवार, 2 अगस्त 2025 को नर्मदा नदी का जल लेने के लिए हापेश्वर महादेव मंदिर (गुजरात) की ओर रवाना हुए।

सोमवार, 4 अगस्त 2025 को ये युवा माँ नर्मदा का जल कावड़ में भरकर उमराली गाँव वापस लौटे। पूरे गाँव में ढोल-बाजे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। समस्त ग्रामवासियों ने कावड़ियों का फूल-मालाओं और गुलाल से गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, सभी कावड़ियों ने उमराली के शिव मंदिर पहुँचकर माँ नर्मदा के जल से शिवलिंग का अभिषेक किया और प्रसाद वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.