उमरकोट स्वास्थ्य केन्द्र ने कायाकल्प अभियान में पाया मुकाम

0

डॉ सरफराज खान, उमरकोट
भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता भारत मिशन के तहत कायाकल्प अभियान का मुख्य उद्देश स्वास्थ्य संस्थाओं में उच्च स्तर की साफ सफाई और संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था स्थापित करना है। अस्पताल संक्रमण ओर एंटीबायोटिक उपयोग में कमी मरीजों के संतुष्टि स्तर में सुधार जैसी उपलब्धिया परिलक्षित हो रही है इससे स्वस्थ्य संस्थाओं की ओपीडी में निरंतर वृद्धि दर्ज हो रही है।

प्रदेश के 162 प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र का 70 फीसदी या अधिक स्कोर हुआ मुख्यमंत्री चौहान ने प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश के 162 प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र कायाकल्प अभियान के मापदंडों में खरे उतरे है, भारत सरकार द्वारा 70 प्रतिशत या अधिक रेटिंग दी गई है। प्रथामिक स्वस्थ्य केंद्र उमरकोट भी एक है मेडिकल ऑफिसर डॉ जितिन भार्गव ने बताया कि बीएमओ रामा डॉ शैलेष बबेरिया के नेतृत्व में कायाकल्प में हमने नंबर पाया है। मेरे समस्त स्टाफ टीम का भी इस टास्क में सम्पूर्ण सहयोग रहा है। डॉ भार्गव को सुपरवाइजर शम्भूलाल राठौड़, शर्मा व ग्राम के मीडिया कर्मियों ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.