उन्नत नस्ल के गाय-भैंस वंशीय पशुओं के लिए गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
पशु स्वास्थ्य केंद्र में पशुपालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना में भारतीय नस्ल की गाय एवं भैंस के लिए प्रथक पृथक प्रतियोगिता होगी। भारतीय उन्नत नस्ल के गोवंश एवं भैंस वंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने के लिए अधिक दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथक प्रथक पुरस्कार योजना संचालित की गई जिसमें पशुपालकों को अतिरिक्त आय का साधन मिलेगा एवं भारतीय उन्नत नस्ल की गाय और भैंसों के दुग्ध उत्पादन एवं भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय वंशीय एवं भैंस वंशीय उत्पादक पशुओं की संख्या में वृद्धि होगी। गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का समय है विकासखंड का नाम जहां फार्म जमा करने की अंतिम तिथि यह जोबट, उदयगढ़, आजादनगर, कठ्ठीवाडा, सोंडवा, अलीराजपुर जिसमें जोबट 11 नवंबर, उदयगढ़ 11 नवंबर, भाबरा 12 नवंबर कठ्ठीवाडा, 12 नवंबर 12 नवंबर, अलीराजपुर 13 नवंबर 28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी जिसमें विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गाय एवं भैंसों में शतक शतक दुग्ध उत्पादन अधिक उत्पादन से कम उत्पादन पर घटते क्रम में आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी विकासखंड स्तरीय पुरस्कार प्रथम इनाम दस हजार, द्वितीय 7500 रुपए, तृतीय 5000, जिला स्तरीय पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए, तृतीय 15000 व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी के साथ राज्य स्तरीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए, तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। डॉ एमएल परमार, उपसंचालक व डॉ आर एल बैरवा विजय रावत ने जानकारी देते हुए ग्रामीणों को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए जानकारी व पोस्टरों से प्रचार प्रसार कर रहे है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.