संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ सेमिनार 

0

अमर सिंह वागूल, उदयगढ़

संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयगढ़ में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

मुख्य वक्ता लोकेश नरगाँवा जिला संस्कृति प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा संस्कृत के महत्व के विषय में बताते हुए कहे सभी देवी देवता संस्कृत भाषा को ही स्वीकार करते हैं क्योंकि हमारे सभी वेद मंत्र संस्कृत भाषा में ही है । ऋषि मुनि भी संस्कृत भाषा को ही बोलते थे। संस्कृत भाषा कंप्यूटर के लिए अतीव श्रेष्ठ भाषा मानी गई है साथ ही संस्कृत भाषा पढ़ने से हमारे मस्तिष्क का उत्तम विकास होता है । संस्कृत भाषा में ही आयुर्विज्ञान, ज्योतिष शास्त्र ,वेद, पुराण, साहित्य रामायण ,महाभारत, भगवतगीता इत्यादि ग्रंथ लिखे गए हैं उनका संरक्षण करने के लिए हमें संस्कृत का अध्ययन अध्यापन करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में मंजुला राठडिया, मीता,ओमप्रकाश ,धूम सिंह ,हरवाल, सरस्वती वन्दना कक्षा 9 कि छात्राओं ने गाये , धन्यवाद ज्ञापन कक्षा 12वीं की छात्रा भाग्यश्री और शांतिमंत्र वंशिता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.