वित्तीय समावेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया

0

अमर सिंह वागुल, उदयगढ़

शनिवार को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा उदयगढ़ द्वारा ग्राम धामंदा, ग्राम खंडाला राव, ग्राम उदयगढ़ एवं ग्राम कानकाकड़ में  RBI द्वारा चलाए जा रहे नुकड़ नाटक संतृप्ति कैंप एवं वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन किया गया।

नुकड़ नाटक के माध्यम  से   जन धन बीमा,अटल पेंशन योजना के महत्व के बारे में, बैंक में अपने पैसे को जमा करने के महत्व के बारे में,  Loan खाते को नियमित रखने  एवं बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने संबंधी जानकारी साझा की गई एवं संपर्क अभियान के तहत DEAF अकाउंट एवं ekyc के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर मीना झनिया, धामंदा के सरपंच दिनेश रावत, पटवारी सरोज किराड़ सहित ग्राम पंच व ग्रामवासी ने कार्यक्रम को सुना और उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.