अमर बागुल, उदयगढ़
स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विकासखंड उदयगढ़ में “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी एवं ग्राम विकास पखवाड़ा का आयोजन 18 जनवरी 2026 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उदयगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर सामाजिक जागरूकता बढ़ाना, जनभागीदारी को सशक्त करना तथा नैतिक मूल्यों को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्राम विकास समितियों के सदस्यों एवं बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल नलवाया (निवासी अखोली), धामनंदा सरपंच दिनेश रावत, खंडाला सरपंच श्री राजेश चौहान तथा ब्लॉक समन्वयक राम सिंह निगवाल मंचासीन रहे।
