नशा मुक्ति अभियान के तहत कस्बे में निकाली जागरूकता रैली

0

अमर सिंह वागुल, उदयगढ़ 

15 जुलाई को सुबह 11:00 बजे ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के अंतर्गत उदयगढ़ कस्बे में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के कारण बढ़ रहे विवादों, आपसी मतभेदों और अन्य नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना था, जो घर-परिवार और समाज को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित इस विशेष नशामुक्ति जागरूकता अभियान में स्कूल के विद्यार्थियों सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रैली में लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर ‘नशे से दूर रहने के फायदे’ और ‘नशा करने के नुकसान’ जैसे संदेश लिखे हुए थे, ताकि समाज को सही दिशा में ले जाया जा सके। रैली का नेतृत्व थाना प्रभारी उदयगढ़ ब्रज भूषण हिरवे ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार, पटवारी, गणमान्य नागरिक, स्कूल शिक्षक, स्कूली छात्र और ग्राम चौकीदार भी उत्साहपूर्वक रैली में सम्मिलित हुए। जागरूकता रैली का प्रारंभ सुबह 11:30 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल से हुआ। यह रैली बस स्टैंड और पुलिस थाना उदयगढ़ होते हुए शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर समाप्त हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.