डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जल संरक्षण अभियान चलाया

0

अमर वागुल, उदयगढ़ 

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उदयगढ़ की अंबेडकर कॉलोनी (सेवी बस्ती) में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक मकवाना डायरेक्टर एम.आर.डी.एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक दीपक जगताप ने डॉ. अंबेडकर एवं भगवान राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला समन्वयक ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, समाजसेवा एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ग्रामीण जनो ने भाग लिया, जिन्होंने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। समारोह के अंत में सामूहिक समरसता भोजन (सहभोज) किया।

जन अभियान परिषद द्वारा उदयगढ़ के अंबेडकर कॉलोनी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान गाद हटाकर कुंडों की सफाई की गई। मंदिर परिसर की स्वच्छत कर  आसपास के क्षेत्रों को साफ किया गया।  ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश देते हुए एक जुलूस निकाला गया। जिला समन्वयक जगताप ने ग्रामीणों को जल सुरक्षा के उपायों एवं समुदायिक भागीदारी पर चर्चा की। 

ग्रामवासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सेवा बस्ती में प्रत्येक परिवार में संपर्क करते हुए 300 से अधिक लोगों जल गंगा संवर्धन अंतर्गत जल के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के सदस्य, सेक्टर प्रभारी राजू डावर, सरदार डावर, दिनेश कनेश, खेलसिंह, नागरसिंह रावत, परामर्शदाता प्रदीप हटीला, अशोक पटेल, अमरसिंह वागुल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.