टेरका के आदर्श ग्राम पान गोला में माताजी मंदिर में कुंड पर श्रमदान कर सफाई की

0

अमर वागुल, उदयगढ़ 

माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश अनुसार एवं माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था व सीएमसीएलडीपी वह परामर्शदाता द्वारा ग्राम पान गोला में माताजी मंदिर में कुंड पर श्रमदान कर कुंड की सफाई की। यहां से गाद निकाली गई। मंदिर परिसर को साफ किया गया। 

जागरूकता के तहत एक रैली के पूरे गांव में निकालकर सफाई का संदेश दिया गया। उनसे कहा कि समस्त ग्रामवासी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अपना श्रमदान कर अनेक परिवारजनों मित्रों एवं आज पड़ोस में रहने वाले सभी को यह संदेश देंगे कि हमें जल को सुरक्षित करना है । जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक  दीपक जगताप के द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए हम जल को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है एवं हमारे आसपास के लोगों को किस तरह से अभि प्रेरित  कर सके इस पर विस्तार से चर्चा की गई। आज इस अभियान के तहत ग्राम पानगोला में पांच प्रकार के संगोष्ठि का आयोजन किया गया। पहला कुंड से गाद को निकालना और कुंड की सफाई की गई। जिला समन्वयक द्वारा ग्राम वासियों को अभियान को सफल बनाने का संकल्प  दिलाया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के सदस्य सेक्टर प्रभारी अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सीएमसीएलडीपी के सदस्य परामर्शदाता सहित वरिष्ठ नागरिक कांदु डावर, रामबाई, भूरली शनटी ,कैलाश, दिलीप, लालभू मुकेश ब्लॉक समन्वयक राम सिंह निगवाल सरदार डावर खेलसिंह नागरसिंह सहित परामर्शदाता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.