टीबी मुक्त अभियान के तहत निश्चय शिविर का किया आयोजन

0

अमर सिंह वागुल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क उदयगढ़ अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय निश्चय शिविर अभियान के तहत ग्राम धामंदा में शिविर का आयोजन हुआ जिसमें पूरे ग्राम के लोगों की सहभागिता दिखाइए जिसमें 115 लोगों का छाती के एक्सरे एवं खकार के सैंपल और 26 लोगों के आंखों की स्क्रीनिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ की टीम के द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक श्री मगन सोलंकी एस टी एस आशीष चौबे टीबी एच वी हेमराज कनेश नेत्र सहायक नर्सिंग भूरिया सी एच ओ पूजा भूरिया ए एन एम रामबाई मसानिया आशा सहयोगी हंसा मुझाल्दा आशा कार्यकर्ता भारती एसटीपी से थावरसिंह सोलंकी ग्राम के तडवी केसरसिंह सिंगाड़ ग्राम कोटवाल केसरसिंह बघेल सामाजिक कार्यकर्ता अमरसिंह बागुल राजेश सिंगाड़ सहित वरिष्ठ ग्राम जन का सहयोग रहा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.