जोबट विधानसभा के कानाकाकड़ में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन

0

उदयगढ़। आज जोबट विधानसभा के ग्राम कानाकाकड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज़ादी के बाद पहली बार भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया और बस्ती-बस्ती पुष्पवर्षा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे

🔹 जिला सह संचालक आशीष सोनी

🔹 खंड प्रचारक कृष्णा तेजस्वी

🔹 खंड कारवा अंतर सिंह गुथरिया

🔹 उपखंड करवा आशीष राठौड़

🔹 सह उपखंड करवा पवन राठौड़

🔹 मंडल पालक भारत गोड

🔹 मंडल कारवा प्रताप भयडिया

यह वही कानाकाकड़ ग्राम है जो स्वर्गीय अजमेर सिंह रावत की जन्मभूमि रही है — जो जोबट क्षेत्र से आठ बार विधायक और राजनीति के एक सशक्त स्तंभ रहे। इसी परिवार की सुलोचना रावत भी चार बार विधायक एवं एक बार राज्य मंत्री रह चुकी हैं।

कभी यह गांव कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था — जहां भारतीय जनता पार्टी का झंडा तक नहीं फहराया जा सकता था। परंतु आज उसी भूमि पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्षगांठ पर पथ संचलन निकला और उसे परिवार के विशाल रावत सर्वप्रथम आगे होकर पूर्ण गणेश में सहभागिता करते हुए नजर आ रहे हे आदिवासी समाज के छोटे बड़े सभी ने व बच्चो ने व महिलाएं सभी नेन पूरे उत्साह के साथ फूल पत्तियों से स्वागत किया।

गांव के आदिवासी समाज के स्वयंसेवक पहली बार गणवेश धारण कर इस ऐतिहासिक संचलन में शामिल हुए — यह दृश्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। कानाकाकड़ का रावत परिवार आज सनातन धर्म और राष्ट्रीय चेतना को गांव-गांव तक पहुंचाने के मिशन में जुटा है। उनके मार्गदर्शन में अब हर बस्ती में स्वयंसेवक तैयार हो रहे हैं — यही भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.