उदयगढ़। आज जोबट विधानसभा के ग्राम कानाकाकड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज़ादी के बाद पहली बार भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया और बस्ती-बस्ती पुष्पवर्षा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
🔹 जिला सह संचालक आशीष सोनी
🔹 खंड प्रचारक कृष्णा तेजस्वी
🔹 खंड कारवा अंतर सिंह गुथरिया
🔹 उपखंड करवा आशीष राठौड़
🔹 सह उपखंड करवा पवन राठौड़
🔹 मंडल पालक भारत गोड
🔹 मंडल कारवा प्रताप भयडिया
