जल संचय अभियान 2025 के तहत बोरी बंधान किया  

0

अमरसिंह वागुल, उदयगढ़

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक दीपक जगताप के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा हरगांव हर समिति हर घर में जल संचय अभियान के तहत जनजागृति अभियान को लेकर हर गांव में छोटे-छोटे नालों पर बोरी बंधन का कार्यक्रम कर जल कोई खट्टा करना और भूजल की रक्षा करना ऐसा विजन लेकर मध्य प्रदेश शासन भारत सरकार का अथक प्रयास रहा है।

इसके तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित समाज कार्य कोर्स के विद्यार्थी द्वारा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेक्टर समिति द्वारा अलीराजपुर जिले के सभी विकास खंडों में संचालित समिति द्वारा बोरी बंधन का कार्यक्रम हो रहा है बोरी बंधान कार्य के माध्यम से जल संरक्षण के तहत सेक्टर उदयगढ़ जिला अलीराजपुर की ग्राम पंचायत जामली के केदारनाथ मंदिर पर में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु बोरी बंधान निर्माण कार्य उत्साहपूर्वक संपन्न किया गया। यह महत्वपूर्ण कार्य ग्रामीणों द्वारा श्रमदान के माध्यम से तथा नवांकुर संस्था जामली और सनातन सेवा समिति बरझर में भी बोरी बंधान का कार्य किया जाकर ग्रामीणों को जल संचय अभियान को बताया गया जल के उपयोग हमारे दैनिक जीवन में और पशु पक्षी एवं जंगली जानवरों को किस तरह से छोटे-छोटे नालों पर बने गोर बंधन में एकत्रित जल आसानी से उपलब्ध हो रहा है जिससे पशु पक्षी एवं जंगली जानवर अपना जीवन सही से जी का रहे हैं आज जन जागृति सरकार की मंशा है की हर गांव में छोटे-छोटे नाम वालों पर ऐसे बोरी बंधान अनिवार्य रूप से हो ताकि जंगली जानवर एवं पशुओं को पानी उपलब्ध हो सके यही बोरी बंधन डेम का पानी धीरे-धीरे जमीन के अंदर जाकर जल का वाटर लेवल भी नियंत्रित करता है भले ही यह कार्य छोटा लगता है परंतु इसका महत्व बहुत ज्यादा है जन अभियान परिषद जन जागृति अभियान के तहत सरकार की हर मनसा पर खरा उतरने का प्रयास करता है जन अभियान परिषद की हर गांव में प्रस्फुटन समिति एवं निगरानी समिति का विशेष सहयोग बना रहता है समय-समय पर जन अभियान परिषद की समस्त टोलियों को सरकार की हर योजना के बारे में जागरूक किया जाता है ताकि ग्राम विकास समिति हर घर तक पहुंच कर हर गरीब तबके तक इसका लाभ पहुंचा सके इस कार्य में ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहता हैl

सेक्टर उदयगढ़ के दीनदयाल ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा जल संचय कार्यक्रम किया गया जिसमे अनेक ग्रामीण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और श्रमदान किया।

इस अवसर पर रामसिंह निगवाल ब्लॉक समन्वयक अधिकारी ने कहा कि “जल संरक्षण केवल मनुष्यों के लिए ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों, मवेशियों एवं समस्त जीव-जन्तुओं के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। सुरक्षित जल स्रोत जीवन की आधारशिला हैं।”

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ग्रामीणों को जल संचय एवं संरक्षण के महत्व से अवगत कराया और सभी को इस अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूक रहते हुए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी बूटसिंह मुवेल सुवर सिंह मंडलोई ,परामर्श प्रभारी परामर्श दाता प्रदीप हटीला अशोक पटेल अमर सिंह वागुल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.