जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोहन नारायण का पुतला दहन किया, नारेबाजी की

0

उदयगढ़। जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोहन नारायण का पुतला दहन किया। थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया 15 नवम्बर को झाबुआ जिले के पारा में  हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने बिरसा मुंडा जयंती पर टट्या भील का गाता स्थापना का कार्यक्रम रखा था। जिसमे मुख्य वक्ता मोहन नारायण जी ने अपने भाषण में जयस संगठन को आतंकवादी से संबंध बताया और टुकड़ा टुकड़ा गैंग बताया है। जिसका जयस संगठन उदयगढ़ ने कड़ा विरोध जताते हुए गुरुवार को उनका पुतला दहन किया। इसके बाद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा। 

जयस ने मांग की है कि आदिवासी समाज में अशांति फैलाने की कोशिश में मोहन नारायण को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही करे। अन्यथा जयस संगठन इसके विरूद्ध आन्दोलन करेगा। इस दौरान जयस अध्यक्ष विक्रम भयडिया, अर्जुन सिंगाड़, बापू अजनार , विरेन्द्र वसुनिया, राजू देहदिया , विकाश अजनार, रमेश भूरिया , संजय बामनिया ,अश्विन अजनार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.