जन अभियान परिषद के समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा टेरका सेक्टर के ग्राम पानगोला में बोरी बंधान का कार्य किया
अमरसिंह वागुल, उदयगढ़
जन अभियान परिषद के द्वारा सेक्टर टेरका विकास खंड उदयगढ़ जिला अलीराजपुर के अंतर्गत नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पानगोला के द्वारा ग्राम पानगोला मे 50 बोरीयों का बोरी बंधन किया गया जिसमे गाँव सभी लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताते हुए जन अभियान परिषद के तहत संचालित के कार्यक्रम हुआ है।
