जन अभियान परिषद के समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा टेरका सेक्टर के ग्राम पानगोला में बोरी बंधान का कार्य किया

0

अमरसिंह वागुल, उदयगढ़
जन अभियान परिषद के द्वारा सेक्टर टेरका विकास खंड उदयगढ़ जिला अलीराजपुर के अंतर्गत नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पानगोला के द्वारा ग्राम पानगोला मे 50 बोरीयों का बोरी बंधन किया गया जिसमे गाँव सभी लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताते हुए जन अभियान परिषद के तहत संचालित के कार्यक्रम हुआ है।

जिसमें जन अभियान परिषद एवं ग्राम विकास प्रस्तुत समिति द्वारा गांव के लोगों को समझाएं दी गई की जल के बिना हर चीज मुमकिन नहीं है इसलिए अधिक से अधिक जगह पर बोरी बंधान एवं अन्य तरह के बंद कार्य कर जल को सुरक्षित किया जाना चाहिए ताकि हमारे गांव में जल होगा तभी वन व वन्य जीव को जल आसानी से मिल सकता है यदि हम जल को सुरक्षित नहीं करेंगे तो आने वाले समय हमारे लिए बहुत कष्ट दायक होगा जल जंगल जमीन हमारी एक मूलभूत आवश्यकता है क्योंकि हमारे जीवन के लिए इन तीनों चीजों का बहुत बड़ा योगदान रहता है इसलिए सरकार के मनसा है कि अधिक से अधिक गांव में जाकर समाज कार्य की विद्यार्थियों द्वारा ग्राम के सभी गांव में गोर बंधन का काम को करते हुए गांव में जल संरक्षण का एक जागरूकता का अभियान चलाया जाना चाहिए इसी कड़ी में जन अभियान परिषद के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य व समाज कार्य के छात्रों द्वारा इस अभियान में बड़ी संख्या में हिस्सेदारी कर हर गांव में जाकर इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस अवसर पर जिले के जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक दीपक जगताप व ब्लॉक समन्वयक रामसिंह निंगवाल व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य सेक्टर प्रभारी सरदारसिंह डावर, राजू डावर परामर्शदाता प्रदीप हटीला, अशोक पटेल, मुकेश पालिया , रामसिंह सोलंकी , अमरसिंह वागुल, जन अभियान परिषद के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत समाज कार्य स्नातक व मास्टर ऑफ सोशल वर्क के विधार्थी उपस्थित हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.