जन अभियान परिषद के अंतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ शुभारंभ

0

अमर वागुल, उदयगढ़ 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ आज, 30 मार्च 2025 को चैत्र वर्ष प्रतिपदा नववर्ष के शुभ अवसर पर किया गया। 

यह अभियान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत विकासखंड उदयगढ़, ग्राम पंचायत कानाकाकड़, अखोली में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रमदान के माध्यम से अखोली माता मंदिर के कुंड की सफाई की गई एवं जमी हुई गाद को हटाकर जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए। साथ ही, स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की सफाई भी की गई, जिससे जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

इस अभियान में नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी, छात्र-छात्राएं, परामर्शदाता, ग्रामीणजन एवं विकासखंड समन्वयक सहित अनेक जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.