ग्राम पंचायत धामंदा के वाकी फलिया में पेसा नियम 2022 के अंतर्गत नवीन  ग्राम सभा का गठन किया 

0

अमर सिंह वागुल, उदयगढ़

जिला आलीराजपुर की जनपद पंचायत उदयगढ़ में मध्य प्रदेश अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार अधिनियम 2022 के सफल क्रियान्वयन के तहत अलीराजपुर जिले के जनपद पंचायत उदयगढ़ के ग्राम पंचायत  धामन्दा के वाकी फलिया की नवीन ग्राम सभा का गठन किया। 4 सितम्बर 2025 को दोपहर 12:51 बजे ग्राम पंचायत धामन्दा के वाकी फलिया में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। 

जिसमें वाकी फलिया के  उपस्थित मतदाताओं के समक्ष नवीन ग्राम सभा गठन हेतु सम्मिलन किया गया। जिसमें पेसा अधिनियम 1996(1996 का 40) के अंतर्गत मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 के नियम 2(1) (ख) जिसमें उप नियम (2) दो में उल्लेखित अनुसार मजरा, टोला, फलिया, गांव, के बसाहटो में निवासरत अनुसूचित जनजाति जाति वर्ग के मतदाताओं की सहमति से ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर रमेश/कानिया वागूल को अध्यक्ष  और सचिव श्रीमती शायदा /केरमसिंह भयड़िया को सर्वसहमति से  नियुक्त किया गया । पेसा ब्लॉक समन्वयक ए.एस.गाडरिया के द्वारा पेसा नियम 2022  के समस्त प्रावधानों को व ग्राम सभा के अधिकारों (जल, जंगल, जमीन, खनीज)एवं “बाल विवाह”,वाद विवाद ग्राम सभा में ही सुलझाने पर विस्तार  से जानकारी दी, उपस्थित मतदाताओं को अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत धामन्दा  के वाकी फलिया में नजरी नक्शा बनाकर ग्राम सभा की बसाहट, जल, जंगल, जमीन, नदी,नाले, सडक़ पाहड़ पर्वत,आदि, स्थानो कि चतुर्थ सीमा दर्शाया गया  और नजरी नक्शा तैयार किया गया,ग्राम पंचायत संरपच-सचिव और पटवारी नजरीया नक्शा वाकी फलियां के मतदाताओं के साथ मिलकर तैयार किया गया हैं।

इस अवसर पर ग्राम के संरपच दिनेश रावत, पटवारी सरोज किराड़ सचिव  नानू बघेल, पेसा मोबेलाईजर  मांगीलाल  खराड़ी पंच  पप्पु डामोर ने यह जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.