उदयगढ़ के छात्र रचित जैन ने UC MASS अंतरराष्ट्रीय परीक्षा नई दिल्ली में देकर विजय श्री प्राप्त कर इतिहास रचा

0

अमर सिंह वागुल, उदयगढ़

उदयगढ़ जैसे छोटे से गाँव मे रहकर एक होनहार बालक ने अपनी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की राजधानी नई दिल्ली में जाकर निहारा ।

पिता गौरव जैन व माता पूनम जैन ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में रचित ने जीता चैंपियन का खिताब

नई दिल्ली के विज्ञान भवन कन्वेंशन सेंटर में 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित 23वीं राष्ट्रीय और 27वीं अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में रचित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इसके साथ ही, रचित ने 23वीं यूसीमास नेशनल प्रतियोगिता में सेकेंड रनर-अप का स्थान भी प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 30 देशों के 6,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश से 952 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें रचित का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।

आज के दौर में जहां मोबाइल गेम्स की बढ़ती लत बच्चों की एकाग्रता को प्रभावित कर रही है, रचित कटारिया का गणितीय कौशल और अबेकस के प्रति लगाव अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।

यूसीमास रतलाम, विनर वर्ल्ड अबेकस के डायरेक्टर, श्री राज बसु, ने इस अवसर पर कहा, “रचित कटारिया ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनका यह उपलब्धि अन्य छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करेगा।”

इस प्रतियोगिता में छात्रों को चार राउंड में 200 से अधिक जटिल गणितीय समस्याओं को मात्र 8 मिनट में हल करना था। रचित ने इस चुनौती को बेहद कुशलता और आत्मविश्वास के साथ पूरा किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

उसके इस प्रदर्शन से पूरे गाँव मे हर्ष का माहौल रहा । आज जब रचित ट्रॉफी लेकर अपने घर आया तो पूरे गांव के नागरिकों ने उसका फूल माला से सम्मान किया व उनके परिवार को बधाई दी । रचित के दादा नरेंद्र जैन ने बताया कि वह सरल और सौम्य है किंतु पढ़ाई के नाम पर वह हमेशा गंभीर रहता है और दिन रात पढ़ाई में ध्यान लगाता है ।

गांव में ढोल से रचित को सम्मान के साथ स्थानीय श्रीराम मंदिर तक ले जाया गया और जगह जगह उसका फुलवर्षा कर बधाई दी ।।

मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुजराती , पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू भाई मूवेल , भावना नागर , धन्नालाल राठौड़ , महेश राठौड़ , भरत जैन , राजेश जयंत , सुभाष जैन , आशीष राठौड़ , पवन राठौड़ , जितेंद्र भावसार , हिमांशु सोनी , चेतन राठौड़ , केरम मूवेल , अनिल राठौड़ , पीयूष जैन आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.