उदयगढ़ पुलिस ने नकबजनी के आरोपियों को गिरफ्तारी किया

0

अमरसिंह वागुल, उदयगढ़

पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उदयगढ़ निरीक्षक ब्रजभुषण हिरवे के नेतृत्व में गठित टिम द्वारा दिनांक 22.011.24 की दरमियानी रात को घटित घटना नकबजनी के आरोपीयो को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक शंकलाल रावत द्वारा पुलिस बल की सहायता से आरोपी 1.सावन पिता भलसिंह डावर भीलाला उम्र 20 वर्ष, 2.सुनिल पिता कलमसिंह चौहान भीलाला उम्र 25 वर्ष, 3. रितेश उर्फ हितेश पिता प्रताप बघेल भीलाला उम्र 19 वर्ष निवासीगण टेरका को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली, जो मय बल के आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। आरोपी के कब्जे से चुरायी गयी 12 बोर बंदुक, एवं कारतुस जप्त कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय मे आज पेश किया जा रहा है। आरोपी को धडपकड मे निम्न पुलिस अधिकारी/कर्मचारी-उपनिरीक्षक शंकलाल रावत, प्रआर. 176 मुकेश-, आर. 111 मुनसिंह, आर.328 सुरेश, आर.201 प्रिन्स डामोर की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.