उदयगढ़। लोकसभा चुनाव में विधायक गुमानसिंह डामोर के सांसद बन जाने से रिक्त हुई झाबुआ विधानसभा सीट पर शीघ्र ही उपचुनाव होना है। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर उदयगढ़ जनपद क्षेत्र में भी सरगर्मी बढ़ चुकी है। जनपद क्षेत्र की 40 पंचायतों में से 17 पंचायत झाबुआ विधानसभा में लगती है।गत विधानसभा चुनाव में बागी प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक जेवियर मेडा के खड़े होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया को यहां से 3500 मतों की बढ़त मिली थी। जनपद की झाबुआ विधानसभा में लगने वाली 17 पंचायतों में कुल 34 मतदान केंद्र है । हाल ही में पार्टी से टिकट को लेकर चल रही भूरिया वर्सेस मेडा की दौड़ में उदयगढ़ जनपद क्षेत्र के नेताओं ने कांतिलाल भूरिया के पक्ष में विश्वास जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री एवं झाबुआ अलीराजपुर जिले के प्रभारी सुरेंद्र सिंह हनी बघेल को ज्ञापन सोपा है।सरपंच संघ एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, जनपद अध्यक्ष मनीबाई अजनार, पूर्व जनपद अध्यक्ष नसरूभाई अजनार, मेहताब सिंह बघेल, सरपंच थानसिंह मीनावा, रमेशचंद्र जैन आदि ने ज्ञापन सौंपने के साथ ही कांग्रेस के नेताओं को बताया है कि यदि जेवियर मेडा को उम्मीदवार बनाया गया तो पार्टी बुरी तरह हार का सामना करेगी। स्थानीय नेताओं ने कहा कि कांतिलाल भूरिया सर्वमान्य नेता है, उनकी काबिलियत किसी से छुपी नहीं। गुटबाजी के चक्कर में नहीं पड़ते हुए शीघ्र अति शीघ्र कांतिलाल भूरिया को यहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की जाना चाहिए।
)