उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का समारोहपूर्वक किया सम्मान

0

चंद्रशेखर आजाद नगर।
विद्यार्थियों को कोरोना महामारी की संभावना के चलते विद्यालय में पढा़ई के साथ-साथ स्वयं को कम समय में अधिक स्वअध्य्यन कर अपनी पढा़ई पूरी करना होगी। बचे हुवे समय का सदुपयोग आपके अपेक्षित से परीक्षा परिणाम व आपके भविष्य को उत्कृष्ट बना सकता हैं| यह बात उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिये आयोजित सम्मान समारोह दिवस में विद्यार्थियों से खंडशिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी व संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह ने कहा पढा़ई में अव्वल आने के साथ-साथ विद्यालय शिक्षकों के प्रति सम्मान तभी महत्व रखता हैं जब हमारे विद्यार्थी न केवल उनके विद्यालयीन शिक्षकों के प्रति बल्कि जीवन के प्रथम गुरू माता पिता व प्रत्येक शिक्षकों के प्रति सम्मान रखता हैं।

इस अवसर पर संस्था शिक्षक शाहीद शेख,रमेश डावर,मनोज सोनी,हेमेंद्र गुप्ता,शिक्षिका शिवांगनी गौड़, शीतल मोहनिया ने भी संबोधित किया। विद्यार्थियों की ओर से राजन आचार्य, विवेक सोनी,तनिष्क शर्मा, कल्पेश ने भी अपने विचार रखे| विद्यार्थियों ने विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर सम्मान किया तथा शिक्षकों से केक कटवाकर शिक्षक दिवस मनाया।
कार्यक्रम का संचालन जागृति परिहार ने किया। आभार राजन आचार्य ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.