उत्कृष्ट कार्य करने पर थाना प्रभारी व प्रआर मनीष सम्मानित किये

0

बृजेश खण्डेलवाल, आम्बुआ

जिला मुख्यालय पर जिले मे समस्त विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अपने-अपने विभागो मे उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मान किया ।
इस अवसर पर आम्बुआ थाने पर पदस्थ युवा थाना-प्रभारी विकास कपीस एवं हेड कांनिस्टेबल मनीष कुमार का थाना क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने एवं हुवे अपराधो मे फरार अारोपीयो को पकड़ने मे कामयाबी पर एवं शिक्षा के क्षेत्र में बोरझाड़ संकुल मे कार्यरत बी. एल. औ. आसिफ शैख (पप्पू) को उदयगढ ब्लॉक के बोरझाड़ संकुल मे उत्कृष्ठ कार्य करने पर जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, विधायक नागरसिह चौहान, कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा,पलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ एम. एल. त्यागी ने खेल परिषर मे मे सम्मान किया ।

इस सम्मान के बाद थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि जो सम्मान हमारा हुआ है इस सम्मान के सही हकदार हमारा पुरा स्टॉप है । जो सफलता मिलता है पुरे स्टॉप का भरपूर सहयोग होता है सभी बधाई के पात्र है ।इस सम्मान के चश्मदीद समस्त स्कुलो के अध्यापक, विद्यार्थी, जन प्रतिनिधी, सहित आम नागरिक रहे । इनके सम्मान पर आम्बुआ के स्टॉप के साथ सरपंच वर्षा जुवानसिह रावत, रमेश रावत,बृजेश खंडेलवाल, विकास माहेश्वरी, कॉतिलाल राठौड़, हासीम बोहरा, अनिल खण्डेलवाल, जगराम भाई, महेश खंडेलवाल, गोविंदा माहेश्वरी, हुसैन बोहरा, शाजिद शैख, असलम खॉ, वाहिद कुरेशी, थानसिह भयड़ीया, महेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र रावत आदि ने बधाई दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.